घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी धीरेन्द्र पासवान के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही

ब्रेकिंग अम्बेडकरनगर।

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
वायरल वीडीओ को संज्ञान में लेकर जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित

खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर को सौपी पूरे मामले की जांच

मीडिया के हाथ लगी थी घूसखोरी की वीडीओ।पंचायत भवन में बीस हजार रुपये कमीशन लेने की वायरल हुई थी वीडीओ।

विकास खण्ड टाण्डा में तैनात था घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी।

अभी और बेनकाब होंगे घूसखोर अधिकारी !

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर