उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,06 मार्च 2021 लोहिया पार्क, गोमतीनगर, में वुमनशाइन ई-पत्रिका ने, माइक्रो फाइनैन्स असोसीएशन यूपी (यूपीएमए) के साथ मिल कर एक वॉकाथौन (पदयात्रा) का आयोजन किया, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर। इसमें अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल, इनर व्हील और पृथ्वी इन्नोवेशंस एन. जी. ओ. पार्ट्नर रहे। वुमन शाइन एक अंतर्राष्ट्रीय ई. पत्रिका है जो कि देश-दुनिया की, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सलाम करती है और उनको सम्मानित करती है। उल्लेखनीय बात यह है कि इस पत्रिका को लॉकडाउन के दौरान लॉंच किया गया। इस वॉकाथौन को डीसीपी रुचिता चौधरी ने फ्लैग ऑफ किया। लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, आयोजन की मुख्य अतिथि रहीं। वुमन शाइन की फाउंडर अपर्णा मिश्रा, यूपीएमए की सीईओ के साथ-साथ अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल, डिस्ट्रिक्ट 137, की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 (इलेक्ट), प्रियंका दीक्षित ने उनका स्वागत किया।इस कार्यक्रम में कई उच्चपदस्थ महिला अधिकारियों व जानी मानी हस्तियों ने प्रतिभाग किया। एडीएम गरिमा स्वरूप, महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका शुक्ला, समाज सेविका रेशु भाटिया व रीना सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स सुप्रिया द्विवेदी, एडिशनल डायरेक्टर एजुकेशन ललिता पाण्डेय, प्रिन्सिपल आर्मी पब्लिक स्कूल डॉक्टर प्रेरणा मित्रा, एकता सिंह व अनूप कुमार सिंह, सीएमडी सोनाटा फाइनैन्स एवं सीनियर एडवाइजर पीएचडी चेम्बर ओफ कॉमर्स मुकेश बहादुर सिंह उपस्थित रहे। वॉकाथौन में 100 से भी अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें पुरुषों ने भी उनका साथ दिया। इस अवसर पर चिकित्सा, समाज सेवा, खेल और कॉरपोरेट आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। समाज सेविका सुमन रावत व शिल्पी चौधरी, वीना आनंद (दीदी’ज), स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी, नैशनल पैरा स्पोर्ट्स पर्सन सुमन रावत, वकील, लेखिका व समाज सेविका पौलोमी पाविनी शुक्ला, पहल फायनैन्शल सर्विसेज अहमदाबाद की को- फाउंडर पूर्वी भास्कर, कल्पना चौरसिया सोनाटा फाइनैन्स प्रयागराज से, प्रीति भदौरिया उज्जीवन स्मॉल फाइनैन्स बैंक कानपुर से, कन्या विश्वकर्मा व उत्कर्ष स्मॉल फाइनैन्स बैंक कानपुर से, उजमा सलीम सैजा फाइनैन्स वाराणसी से, नेहा सिंह सोनाटा फाइनैन्स प्राइवेटलिमिटेड लखनऊ से और संघमित्रा सामंत फ्यूजन माइक्रो फाइनैन्स, ओड़िशा से शामिल रहे।अंत में एक म्यूजिकल प्रोग्राम भी हुआ । सभी प्रतिभागियों ने जुम्बा की धुन पर जम कर नृत्य किया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.