जिले की कवयित्री शशि यादव ने अपनी प्रस्तुतियों से मध्य प्रदेश में चित्रकूट का नाम रोशन किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट. जिले की कोकिल कंठ कवयित्री शशि यादव ‘मंज़री’ को जबलपुर म.प्र.में अखिल भारतीय प्रसंग साहित्यिक संस्था द्वारा प्रसंग के 26वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर सम्मानित किया गया है..अखिल भारतीय काव्य महोत्सव ,प्रसंग साझा काव्य संग्रह के विमोचन, अलंकरण एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन संस्थापक इंजी.विनोद नयन जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए 125 रचनाकारों को काव्य पाठ का सुअवसर प्राप्त हुआ चित्रकूट उ. प्र.से एक मात्र कवयित्री शशि यादव,मंज़री ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।उपस्थित श्रोतागण एवं अन्य कवियों ने मंज़री जी की भूरि भूरि प्रशंसा की ,साथ ही काव्य रचना को सराहा गया।

संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह का सफल संचालन विनोद नयन द्वारा किया गया। बता दें कि शशि यादव संत थॉमस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी विषय की शिक्षिका हैं और उनके पति राधेश्याम यादव जनपद न्यायालय चित्रकूट में पेशकार के पद पर कार्यरत हैं.
कवयित्री शशि यादव के सम्मानित होने पर जिले के तमाम साहित्यकार कवि लेखक व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट