डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा एवं संबंधित बैठक का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा संबंधित बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो से कहा कि सामान्यतया परीक्षा के नाम पर छात्र-छात्राओं में परीक्षा संबंधी तनाव और घबराहट कर लेते हैं जिससे बच्चे अवसाद सा महसूस करते हैं इसी तनाव और घबराहट को दूर करने हेतु 3 वर्ष पूर्व से प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा परीक्षा पर चर्चा संबंधित कार्यक्रम की शुरुआत की है उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा पर चर्चा का प्रधानमंत्री जी द्वारा छात्रों अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ माह मार्च 2021 के तृतीय सप्ताह में ऑनलाइन संपादित की जाएगी। सभी विद्यालयों पर इंटरनेट आदि सुविधाएं उपलब्ध रहें ताकि बच्चों शिक्षकों अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा कराई जा सके कहा कि कोरोना काल के समय विद्यालय में पढ़ाई नहीं हुई है तो बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राएं के मध्य परीक्षा के विषय पर चर्चा करेंगे और परीक्षा के पूर्व अच्छी पढ़ाई कराएं ताकि जो छात्र छात्राओं के अंदर भय है उसे निकाला जा सके जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा के लिए शिक्षक अभिभावक व बच्चों का जो प्रतिभाशाली हो उनका पंजीकरण करवाएं यह जनपद आकांक्षात्मक में है तो यहां के शिक्षक छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को अवसर मिले इन लोगों का पंजीकरण कराकर पोर्टल पर अपलोड करें और जो विषय वस्तु है उसके बारे में जानकारी दी जाए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि इस जनपद में अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण कराया जाए उसमें बालिकाओं को अवश्य प्रेरित किया जाए इसके साथ शिक्षकों व अभिभावकों को भी पंजीकरण कराया जाए क्योंकि इसका समय 14 मार्च 2021 तक है जो शासन से गाइडलाइन जारी करके वेबसाइट दिया है उसमें पंजीकरण करके अपलोड कराएं और पंजीकरण की संख्या से अवगत भी कराया जाए तथा प्रत्येक दिन इंटर कॉलेजों की पंजीकरण की समीक्षा भी कराएं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए छात्रों के बैठने की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे पेयजल साफ-सफाई फर्नीचर आदि रखरखाव की व्यवस्था को दुरुस्त कराएं तथा जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहा कि सभी विद्यालयों पर अच्छे कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत कराए जाएं तथा जो प्रतिभावान छात्राएं हैं उन्हें सम्मानित भी कराया जाए।जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रधानाचार्यो से कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पुरातन छात्रों को प्रोत्साहन के भी निर्देश दिए गए हैं उसका भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित समस्त प्रधानाचार्य तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट