sho रैपुरा ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा सुशील चंद्र शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा

एसटी न0 194/17 धारा 323/504/506 आईपीसी व 3(2) 5क व 3 (1)10 एससी/ एसटी एक्ट के वारण्टी अभियुक्त 1. चुनकू पुत्र बद्री उर्फ जालंधर 2.धर्मेंद्र पुत्र चिंकू 3. जितेंद्र पुत्र चिनकू निवासीगण बसिला थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक रैपुरा सुशील चंद्र शर्मा
2.वरि0उ0नि0 शिव कुमार यादव
3. उ0नि0 हरेंद्र नाथ सिंह
4. आरक्षी बलराम

*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
*जनपद* चित्रकूट