उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली (डलमऊ) संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है वहीं डलमऊ पुलिस इस घटना से बेखबर है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा संतपुर निवासी सुजीत का 20 वर्षीय पुत्र अंकित मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शनिवार को उक्त युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। जिससे उसकी मौत हो गई युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय मृतक युवक के पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे तथा उसकी माता मीना आशा बहू के पद पर तैनात है। शनिवार को गांव में ही आंगनवाड़ी सेंटर में कैंप लगा हुआ था जिसमें आशा बहू मीना कार्य कर रही थी घर में सुनसान होने की वजह से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी सूचना मिलने के बाद परिजनों ने आनन-फानन शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि घटना की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है और ना ही इस घटना की तहरीर मिली है अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक आत्महत्या करने की नियत से कई बार ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास किया तो कभी घर से भागकर सड़क हादसे का शिकार होते-होते बचा
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.