*पटेल सेवा संस्थान ने किया अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमराज सिंह का अभिनंदन-जनसेवा इंटर कालेज में हुई बैठक में समाज को नशामुक्त बनाने पर दिया गया जोर*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मुख्यालय के शंकर बाजार स्थित श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज में रविवार को संगठन के अध्यक्ष़्ा महेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित पटेल सेवा संस्थान की मासिक बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमराज सिंह का अभिनंदन किया गया। साथ ही समाज को शिक्षित और नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।इस मौके पर अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमराज सिंह ने कहा कि बार और ब्रेंच से समन्वय स्थापित कर गरीबों और शोषित-पीडितों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। जनसेवा इंटर कालेज मे आयोजित पटेल सेवा संस्थान की बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करके हेमराज सिंह ने समाज को गौरवांन्वित करने का काम किया है। उन्होने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन कर संगठन अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होने कहा कि पटेल सेवा संस्थान लगातार समाज के राजनैतिक,आर्थिक और सामाजिक विकास के प्रति संकल्पित है। संस्थान द्वारा जल्द ही जिले के सभी पांचों ब्लाकों और चारों तहसीलों में मजबूत संगठन खडा कर पटेल समाज को संगठित करने के साथ-साथ उसे नशा मुक्त बनाकर शत प्रतिशत शिक्षित करने की दिशा में कार्य करेगा। वहीं संगठन के संरक्षक नत्थू प्रसाद पटेल एवं शिवफूल सिंह पटेल ने कहा कि संस्थान द्वारा समाज के सभी महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जायेगी। जिससे युवा पीढ़ी को महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से रूबरू कराया जा सके। वही डा0राधेश्याम सिंह,बीडी पटेल एवं कमलेश सिंह आदि ने पटेल सेवा संस्थान की स्मारिका के प्रकाशन पर जोर देते हुए कहा कि स्मारिका के माध्यम से समाज के महापुरूषों एवं शासकीय सेवा से जुडे जिले के अधिकारियों के व्यक्तित्व और कृतित्व से जिले की युवा पीढी का अवगत कराया जा सकेगा। जिससे उन्हे भी आगे बढने की प्रेरणा मिल सकेगी। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमराज सिंह ने पटेल सेवा संस्थान के समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट