राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान महिलाओं का सम्मान भारतीय संस्कृति की विरासत है।मिन्नत गोरखपुरी सिटी एकेडमी डिग्री कॉलेज लखनऊ में महिला दिवस के अवसर पर उदीप्ति फाउंडेशन और द सोल बीटस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम *नारी शक्ति* रेंज योर वाइस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित गोरखपुर शहर के शायर,समाजसेवी साहित्यकार व लेखक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता (राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत) को उनके द्वारा समाज में दिए जा रहे हैं निरंतर योगदान के लिए एवं समाज में युवा लेखकों कवियों और शायरों को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य करने को लेकर उन्हें *नारी शक्ति संरक्षण* सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी और समृद्ध संस्कृति है महिलाओं का सम्मान भारतीय संस्कृति की विरासत है हम सबको महिलाओं का सम्मान करना चाहिए साथ ही साथ उन्हें अवसर प्रदान करना चाहिए ताकि वह समाज में अपना उचित स्थान अपने प्रतिभा के दम पर प्राप्त कर सकें। सिटी एकेडमी डिग्री कॉलेज की डायरेक्टर ममता श्रीवास्तव ने कहा कि आज यहां युवाओं को विशेष रुप से और महिलाओं को देख कर लग रहा है कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें उचित अवसर की आवश्यकता है।
इस अवसर पर कावेरी नंदन चंद्रा, डॉक्टर जया तिवारी, ज्योतिषा सिंह, आदि को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आदित्य मिश्रा ने सभी अतिथियों को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, विजय शुक्ला,आदित्य मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां राजस्थान
You must be logged in to post a comment.