जिलाधिकारी ने सघन मिशन इंद्रधनुष द्वितीय चरण अभियान के टीकाकरण का किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 द्वितीय चरण अभियान के टीकाकरण सत्र का विधिवत शुभारम्भ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्वी के मोहल्ला जानकीपुरी वार्ड सख्ंया 12 मे पूर्वान्ह 10.30 बजे आईएमआई आयोजित टीकाकरण सत्र का डा0 विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ रिबन काटकर शुभारम्भ किया। सघन मिन इन्द्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आयोजित टीकाकरण सत्र पर स्वास्थ्य विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, डबलूएचओ, यूनीसेफ, यूएनडीपी संस्थाओ के प्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों, समस्त सम्प्रदाय के धर्मगुरूओ से माह जनवरी 2020 में दिनॉक 06 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक समस्त विकास खण्डो (ब्लॉक पहाडी को छोडकर) में संचालित हो रहे टीकाकरण के दौरान लक्षित 02 वर्ष तक के बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण कराये जाने तथा जनपद वासियो मे टीकाकरण के प्रति किसी प्रकार भ्रान्तियो को दूर करने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करने की अपील की । जिससे अभिभावक अपने बच्चो एंव महिलाओ को टीकाकरण अभियान का लाभ प्राप्त कराते हुए बीमारियो से बचाव कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण 2.0 अभियान के संचालन, पूर्ण सफलता हेतु विद्यालयो, अध्यापको, आगंनबाडी कार्यकर्त्री मदरसा शिक्षको, समाजसेवियो एंव ग्राम प्रधानो की सक्रिय सहभागिता नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी आपके सहयोग एंव टीकाकरण के माध्यम से स्मॉल-पॉक्स, तथा पोलियो विषाणु पर विजय प्राप्त कर चुके है, आप लोगों के निरन्तर सहयोग से हम इस अभियान के माध्यम से जनपद के बच्चो, गर्भवती महिलाओ की विसाणु जनित रोगो से बचाव करते हुए शिशुमृत्यु एंव मातृमृत्यु दर को समाप्त करने की विजयगाथा लिखने को उत्सुक है। हमारी यह विजय जनपद के शिशुओ के लिए सुरक्षित जन्म एंव बेहतर स्वास्थ्य की गारण्टी होगी।जनपद मुख्यालय में आयोजित आईएमआई सत्र पर टीकाकरण एक्टिविटी के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियो में डा0 ए.बी. कटियार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0के0 कुरैचया, डीटीओ डा0 रमाकान्त चौरिहा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश पहाड़ी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 ध्रुवकुमार उपमुचिअ/नोडल अधिकारी आरसीएच, डा0 इम्तियाज अहमद अमुचिअ, रूपनरायण यादव जिला समन्वयक एनयूएचएम, सुरेश चन्द यादव स्वा0पर्य0, नरोत्तम सिंह, श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव, वीसीसीएम, अभिनंदन सिंह कोल्डचेन प्रभारी, पंकज गोयल फार्मासिस्ट/प्रभारी भण्डार, हरिश्चन्द्र, रेफ्रीजरेटर मैकेनिक, राहुल कुलश्रेष्ठ डीएमसी यूनीसेफ, रवि शुक्ला, समाजसेवी तथा डब्लूएचओ से पवन तिवारी एफएम द्वारा उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट