जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से सातवां आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद में 7वां आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।जिलाधिकारी ने कहा कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार व सी0एस0सी0 के संयुक्त तत्वावधान में 7वे आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य सम्पन्न कराया जाना है। जिसका शुभारम्भ आज जनपद में किया गया है, पूर्व में राज्य स्तर पर इस योजना का उत्तर प्रदेश में शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होने बताया कि अभी तक भारत वर्ष में 06 आर्थिक सर्वेक्षण हो चुके है। 7वें आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है। 7वें आर्थिक गणना का उददेय रोजगार के सटीक आंकड़े एकत्रित करना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में श्रमिकों का सर्वेक्षण, तथा औपचारित एवं अनौपचारिक रोजगार क्षेत्रों में श्रमिकों की आर्थिक गतिविधियों को स्पट करना है। उन्होंने बताया कि समस्त वी0एल0इ0 यानि सुपरवाइजरों को अपने अधीन प्रगणकों के माध्यम से ग्राम पंचायतो में आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य मोबाइल एप्प के माध्यम से किया जाना है, मोबाइल एप्प सी0एस0सी0-ई0 गवर्नेंस सर्विसेज इं0लि0 द्वारा प्रदान किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि आर्थिक गणना से प्राप्त क्वालिटी डाटा सरकार को नीति निर्माण में मदद करता है। इस गणना में कामन सर्विस सेन्टर ई-गवर्नेंस सर्विसेज इं0लि0 की डिजिटल ताकत का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा क्योंकि अब सर्वेक्षण करने वाली इकाई से ही डाटा डिजिटल स्वरूप में मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्याला में आर्थिक सर्वेक्षण कैसे करना है, की जानकारी ट्रेनिंग वीडियोज व प्रोजेक्टर के माध्यम से पूर्व में ही आपलोगों को दी जा चुकी हैं। इस अवसर पर सी0एस0सी0 जिला समन्वयक बदरूददीन खान ने बताया कि 7वें आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य सी0एस0सी0 इ0 गवर्नेंस सर्विसेज इं0लि0 द्वारा अपने अधीन पंजीकृत डिजिटल सेवा केन्द्र संचालको के अन्तर्गत प्रिक्षण प्राप्त प्रगणकों द्वारा हर ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र में किया जायेगा। किसी को कोई समस्या आती है उसकी समस्या का निदान डिस्ट्रिक्ट टीम द्वारा की जायेगी। सी0एस0सी0 जिला प्रबंधक अतुल कुमार व मनी कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रिक्षण प्राप्त 132 सुपरवाइजर के अन्तर्गत लगभग 350 गणनकार आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य करेगें। उक्त मौके पर पूर्व प्रधान सहित गणनाकार भी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह यादव, अपर संख्याधिकारी चित्रकूट महेन्द्र कुमार सहित आर्थिक सर्वेक्षण के 100 सुपरवाइजर व एनुमेनेटर उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट