उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।विकास खंड पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरछा बरेठी से प्रधान पद के उम्मीदवार शंकर प्रसाद यादव ने गांव में जनसंपर्क कर लोगों की जन समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का भरोसा दिया है, इस दौरान उन्होंने दुखी पीड़ित जनता की तकलीफों को ध्यानपूर्वक सुना और जिला मुख्यालय आकर कई समस्याओं का निराकरण भी करा दिया उनकी इस काबिलियत को देख गांव में लोगों के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है, जनसंपर्क के दौरान पूर्व प्रधान सुमेर सिंह ने बताया कि गांव में अभी तक स्थाई गौशाला का निर्माण नहीं हो पाया है जो अस्थाई गौशाला है उसमें लगभग आधा सैकड़ा गायें हैं लेकिन उनके चारा, भूषा आदि का इंतजाम नहीं है, इतना ही नहीं वहां पर चार कर्मचारी मनरेगा से गौशाला में रखे गए हैं जिन्हें लगभग 8 माह से मानदेय नहीं मिला , जिससे कर्मचारी भी बेहद हलाकान हैं और गायों के सही ढंग से रखरखाव न होने से गो सेवा के प्रेमियों में भारी आक्रोश व्याप्त है, इस बात को शंकर यादव ने जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के समक्ष रखी और उन्होंने गौशाला की समस्या को बहुत जल्द निस्तारित करने का भरोसा दिया है, सी वीओ ने कहा कि वह बहुत जल्द गौशाला का निरीक्षण करने गांव पहुंचेंगे, इसके अलावा गांव में तमाम लोगों को आज भी वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिला, उनके आवश्यक कागजात लेकर उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने की पैरवी भी शुरू कर दी गई है, जनसंपर्क के दौरान उन्हें गांव में हर वर्ग के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है युवा शक्ति भी उनकी काबिलियत उनकी मेहनत से प्रभावित होकर इस बार उन्हें प्रधान पद पर पर सहयोग करने के लिए मन बना रहे हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.