उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर यह तस्वीर नि:संकोच जंघई क्षेत्र के लोगो के लिए सुखद है आजादी के बाद जिस स्टेशन का कायाकल्प नही हो सका था अब शुरू हो रहा है स्टेशन के प्लेटफार्म का निर्माण शुरु हो चुका है स्टेशन पर समस्याओ को लेकर सभी क्षेत्रिय सामाजिक ब्यक्ति एवं पत्रकार बाकी सभी जंघई क्षेत्रवाशी जिन्होंने सोशल मिडिया पर भी इसका विरोध किया सभी बधाई के पात्र है !
सीनियर डीपीओ लखनऊ मंडल मुकेश बहादुर सिह जी जब से जंघई स्टेशन के अधिकारी नामित किये गये है तब से उन्होने भी जंघई स्टेशन की समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर से की है स्टेशन के कायाकल्प होने से जहाँ यात्री सुविधाओ की बढोत्तरी होगी वही साथ मे जंघई का विकास भी होगा|
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.