उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 05/01/20 को श्री गुलाब चन्द प्रजापति पुत्र गजराज प्रजापति ग्राम छातीडीह (मठिया) थाना जलालपुर जौनपुर,बच्चन यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव ,अच्छे लाल प्रजापति पुत्र नरोत्तम प्रजापति ,महेन्द्र पुत्र रामदुलार व पुलिस के सहयोग से मय गिरफ्तार शुदा दो नफर अभियुक्त 1. कृष्णकान्त यादव पुत्र विक्रमाजीत यादव निवासी कमरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 2. अभय़ पाल उर्फ जगदिश पुत्र बचाऊ पाल निवासी सकरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय बरामद शुदा एक अदद कट्टा व एक कारतुस तथा दो हजार रुपया नगद अभियुक्तगण द्वारा छिनने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिये। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 04/2020 धारा 392/411 भादवी दिनांक घटना 4/1/2020 समय करीब 8.30 बजे रात में व मु0अ0सं0 5/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम उ0नि0 सन्तोष सिंह थाना जलालपुर,हे0का0 हरिन्द्र कुमार व का0 बृजेश सिंह थाना जलालपुर जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.