उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रवीन्द्र प्रसाद गुप्ता मय हमराह कां0 विश्वजीत यादव, कां0 आदर्श वर्मा द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2020 धारा 354A, 323, 506 IPC व 7/8 POCSO Act में नामजद व वांछित अभियुक्त विकास राजभर पुत्र प्यारेलाल निवासी चोरारी थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को आज दिनाँक 06.01.2019 समय 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 04.01.2020 को वादिनी मुकदमा के विद्यालय से लौटते समय अभियुक्त विकास राजभर पुत्र प्यारेलाल निवासी चोरारी थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर द्वारा नाबालिग वादिनी मुकदमा से छेड़खानी किया गया , जिसका विरोध वादिनी मुकदमा द्वारा किया गया तो उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/2020 धारा 354A, 323, 506 IPC व 7/8 POCSO Act बनाम विकास राजभर उपरोक्त पंजीकृत किया गया । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी ग्राम चोरारी से उ0नि0 श्री रवीन्द्र प्रसाद गुप्ता मय हमराहियान द्वारा की गयी । बाद गिरफ्तारी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः
विकास राजभर पुत्र प्यारेलाल निवासी चोरारी थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
सम्बन्धित मु0अ0सं0 5/2020 धारा 354A, 323, 506 IPC व 7/8 POCSO Act
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
उ0नि0 रवीन्द्र प्रसाद गुप्ता , थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
कां0 विश्वजीत यादव, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
कां0 आदर्श वर्मा, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.