उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में गुमशुदा एवं अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर गुलाब त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा 02 गुमशुदा बालकों को सूचना के 12 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 06.01.2020 को समय रात्रि 09 बजे रंजीत पुत्र चुन्ना आरख निवासी महुआ थाना राजापुर चित्रकूट द्वारा थाना राजापुर में सूचना दिया कि दिनाँक 03.01.2020 से उसके पुत्र अमरेश उम्र 14 वर्ष तथा बृजेश उम्र 12 वर्ष घर से गायब है जिन्हें काफी ढूंढा गया परन्तु नहीं मिले, जिसके सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 06/2020 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर द्वारा कड़ी मेहनत कर जांच एवं पूँछताछ बालकों को आज दिनाँक 07.01.2020 को शिवलहा बाबा मंदिर के पास से दोनों बालकों को सकुशल बरामद कर पिता के सुपुर्द किया गया । बालकों को पाकर पिता की मुस्कान वापस आयी ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.