सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मानिकपुर के सभागार में किया गया आयोजित

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मानिकपुर के सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों की आज समस्याएं प्राप्त हुई हैं उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तारीके से गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों के निस्तारण में सी श्रेणी में हे वह अपने निस्तारण की क्वालिटी और उन्हें गुणवत्ता युक्त निस्तारित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या निस्तारित की जाय उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। तहसील दिवस के दौरान सी.ओ. चकबंदी के उपस्थित न होने पर उनसे जवाब तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि सौभाग्य योजना की समस्या जिन ग्रामों की प्राप्त हुई हैं उन ग्रामों में शीघ्र कैम्प लगाकर निस्तारण कराया जाय और लोगों के बिल माफ कराये जायें। जिला पूर्ति अधिकारी को निद्रेश दिये कि राशन कार्ड की जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका तत्काल निस्तारण करायें ताकि लोगों को खाद्यान्न मिल सके। उप जिलाधिकारी मानिकरपुर तथा तहसीलदार को निर्देश दिये कि जो भी भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उनमें मौके पर पुलिस के साथ जाकर निस्तारण कराया जाय। तहसील दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश,जिला विकास अधिकारी आर0के0त्रिपाठी,परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट