उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिले में नकली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने जिले के स्टेशन रोड स्थित दवा की दुकान में छापेमारी कर संदिग्ध दवाओं के नमूने सील किये। ड्रग्स इंस्पेक्ट मनोज कुमार ने बताया कि अग्रवाल ब्रदर्स का फुटकर लाइसेंस का लाइसेंस निरस्त है वहीं जब फुटकर दवा का बिल मांगा गया तो दिखाए नही गए और मौके पर कैश मेमो भी नही दिखा पाए जिस पर औषधीयां सीज कर दी गयी तथा तीन दिनों के अंदर सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही मौक़े पर तीन संदिग्ध औषधि के नमूने भी भरे कर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।नकली पाये जाने पर प्रसाधन अधिनियम नियम 1940 के तहत कार्यवाही भी की जाएगी।ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से दवा विक्रेताओ में हड़कंप मचा रहा।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.