उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर आशीर्वाद होटल त्रिलोचन महादेव जलालपुर जौनपुर में युवा प्रतिनिधि संवाद कि बैठक संम्पन्न हुई l बैठक को सम्बोधित करते हुए आयोजक अरविन्द पाण्डेय यक्ष “डॉक्टर” ने कहा कि भारत कि पहचान उसकी संस्कृति,सभ्यता एवं शिक्षा व्यवस्था है l संस्कृति प्रधान भारत में आज सरकार द्वारा लाये गए नागरिकता संसोधन अधिनियम, राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर के प्रति यह कैसा वातावरण बनाया जा रहा है कि देश भय, भूख और भ्रष्टाचार से लड़ रहा है ? क्यूँ लोग एक दूसरे को जलाने पर आमादा है ? क्यूँ हम मानवीय संवेदना विहीन होते जा रहे है ? आखिर हमें इस ओर ले जाने वाले कारक कौन से है ? इन सभी प्रश्नो का उत्तर लार्ड मैकाले के ब्रिटिश संसद में दिए भाषण के अंश द्वारा आसानी से समझा जा सकता है l “भारत को हमेशा-हमेशा के लिए अगर गुलाम बनाना है तो इसकी देशी और सांस्कृतिक शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करना होगा और उसकी जगह अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था लानी होगी और तभी इस देश में शरीर से हिन्दुस्तानी लेकिन दिमाग से अंग्रेज पैदा होंगे और जब इस देश की यूनिवर्सिटी से निकलेंगे तो हमारे हित में काम करेंगे। आज के समाज में जैसा वातावरण बना हुआ है, यह एकाएक नहीं बना है l यह 20वी सताब्दी से शुरू होकर 21वी सताब्दी के शुरुआत में ही पुरे वातावरण को अपने अनुकूल बना चूका था l अब परिस्थियाँ यहाँ तक आ चुकी है कि संस्कार क्षरण का यह अभियान भय,भूख भ्रष्टाचार में बदलता जा रहा है और हम हाथ पे हाथ रख के बैठे है l आज उत्तर प्रदेश में परम पूज्य योगी आदित्य नाथ महाराज जी कि एवं देश में परम श्रद्धेय नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी कि सरकार है l दोनों सरकाररो ने ऐसे वातावरण को ख़त्म कर राम राज्य कि परिकल्पना को मूर्त रूप देने में कहीं से भी कोई भी कसर नहीं छोड़ा है l आज वह सारे प्रयास किये जा रहे है जिससे भारत कि पौराणिक, सांस्कृतिक, पारम्परिक, शैक्षणिक विरासत को आधुनिकता के साथ सहेजा जा सके l उनके इस प्रयास को जन-जन तक पहुंचाना हम युवा प्रतिनिधियों का दायित्व है l
अंत में उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी कि जन्मजयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस कि पूर्व संध्या पर 11 जनवरी 2020 को मुख्यअतिथि परम श्रद्धेय स्वतन्त्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं माननीय अनिल राजभर जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश कि अध्यक्षता में युवा दिवस कि पूर्व संध्या पर विश्वेश्वरैया सभागार लोक निर्माण भवन लखनऊ में पहुंचकर संस्कार क्रांति के साथ सरकार के इन प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेने का आवाहन किया l
बैठक में माननीय अरविंद पांडेय “डॉक्टर” ,पवन तनय मिश्रा ( भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं 65 जलालपुर), विकास सिंह ,देवेश मिश्रा, चन्दन मिश्रा, विशाल सिंह , भास्कर चौहान ,सत्यम सिंह, अभिषेक मिश्रा ,दिग्विजय मिश्रा, सौरभ मिश्रा,उमाशंकर यादव औऱ बृजेश पांडेय जी आदि लोगो ने अपना विचार रखा l
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.