राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़ एवं रामबचन यादव पीजी कालेज खुरासो आजमगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों को सड़क सुरक्षा में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए अपर परिवहन आयुक्त (स.सु.) उत्तर प्रदेश वी.के. सोनकिया ने 5-5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। बता दें कि सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में 200 स्कूलों/ कालेजों में सड़क सुरक्षा क्लबों का गठन किया गया था जिसमें से श्रेष्ठ कार्य करने वाले 64 क्लबों को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है जिसमें पूविवि के दो महाविद्यालय भी सम्मिलित हैं। यह प्रोत्साहन राशि संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा संबंधित महाविद्यालयों के खाते में अंतरित की जाएगी। विवि की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करके हम लाखों लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी आजमगढ़ डा. उदयभान यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. चंद्रकेश प्रजापति सहित स्वयंसेवकों को बधाई दिया है
रिपोर्ट संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.