उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।स्काउट भवन,ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क,कानपुर नगर मे भारत स्काउट और गाइड कानपुर के मुख्यायुक्त आर के सिंह ने कार्यक्रम में सर्वेश तिवारी को सहायक असिस्टेंट कमिश्नर (स्काउट) बनने पर अधिकार पत्र प्रदान किया और उन्हें कानपुर नगर के स्कूलों में स्काउटिंग को ऊंचाइयों पर ले जाने का दायित्व सौंपा बताते चले की सर्वेश तिवारी हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है और भारत स्काउट और गाइड से लगभग 17 वर्षों से जुड़े हुए है।इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त एस एन शर्मा,सचिव परमानंद शुक्ला,रोवर लीडर त्रिवेंद्र कुमार,प्रभात पांडे आदि लोगो ने सर्वेश कुमार तिवारी को बधाई दी है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.