होली के शुभ अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ी और कपड़े वितरित किए

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)सिंगाही। होली त्योहार के अवसर पर नगर पंचायत वार्ड नंबर एक के सभासद की सभासद माण्डवी शाक्य व सभासद

प्रतिनिधि जोगेंद्र शाक्य ने नगर के दर्जनों गरीब और महिलाओं को साड़ी और कपड़े वितरित किए। गौरतलब है कि जोगेंद्र शाक्य कस्बे के गरीबों की मदद त्योहारों के अवसर पर पिछले करीब आठ सालों से करते चले रहे हैं। इस दौरान उनके भाई राजेंद व बलविंदर भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते चले रहे हैं।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत