*अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह का मामला पहुंचा हाईकोर्ट* *केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत अन्य पर धोखाधड़ी का मामला*

* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)अमेठी* -अंतर्रष्ट्रीय निशानेबाज शूटर वर्तिका सिंह की ओर से केंद्रीय मंत्री व अमेठी के सांसद स्मृति ईरानी उनके निजी सचिव व एक अन्य पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के अर्जी एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।न्यायाधीश पीके जयंत ने बीती 20 फरवरी को याचिका में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने के आधार पर खारिज कर दिया था। याची वर्तिका सिंह ने गुरुवार को अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा के जरिये खारिजा आदेश को निगरानी याचिका में चुनौती दी।न्यायमूर्ति विकास कुंवर श्रीवास्तव ने याचिका को नई सुनवाई के रूप में 6 अप्रैल के लिए नियत किया है। अधिवक्ता के मुताबिक मंत्री की काल रिकॉर्ड व अन्य साक्ष्य उन पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पर्याप्त हैं। हाईकोर्ट में सरकार पक्ष के वकील ने याचिका को द्वितीय एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश बताया जबकि वर्तिका के वकील ने इसे क्रॉस एफआईआर बताया। राज्य महिला आयोग में नियुक्ति के बदले स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता व मध्यस्थ रजनीश पर 25 लाख रुपये की मांग व धोखाधड़ी का आरोप है।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत