26 मार्च से 10अप्रैल तक यूपी थ्रो बॉल बालिका कैम्प का प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। 26 मार्च से 10अप्रैल तक यूपी थ्रो बॉल बालिका कैम्प का प्रशिक्षण शिविर गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में प्रारंभ हुआ।शिविर का शुभारंभ ओलंपिक संघ एसोसिएशन के महासचिव रजत दीक्षित और प्रबंध निदेशक आरती कटियार ने किया।कैम्प में विभिन्न स्थानों व स्कूलों की 21 बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।यह जानकारी थ्रो बॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सौरव गौर ने दी उन्होंने बताया की प्रशिक्षण शिविर में थ्रोबॉल के कोच संजय कुमार ने थ्रोबॉल से संबंधित गुण खिलाड़ियों को बताए और प्रैक्टिस करायी।इस अवसर पर विनीत यादव,सूरजभान,अनिकेत तिवारी,मनोज सिंह,वंदना शर्मा,रोहित सोनकर आदि लोग ने खिलाड़ियों का मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर