थाना पहाड़ी पुलिस द्वारा अवैध खनन कर चोरी से बालू ले जाते हुए अभियुक्त को ट्रैक्टर सहित किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन मे अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मे उ0नि0 प्रभुनाथ यादव तथा उनकी टीम द्वारा कलवारा बुजुर्ग घाट से अभियुक्त लल्लू केवट पुत्र रामदयाल निवासी करवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी को अपने सोनालिका ट्रैक्टर DI 35 से अवैध खनन कर बालू चोरी कर ले जाते हुये गिरफ्तार किया । मौके से अभियुक्त (2) शुभम पटेल पुत्र राजेश (3) राजेन्द्र पुत्र गुलजार निवासीगण पिपरोदा थाना पहाडी जनपद चित्रकूट भाग गये । ट्रैक्टर को सीज किया गया तथा उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 34/2021 धारा 379 भादवि0 व 4/21 खनिज अधिनियम व 03 लोक सम्पत्ति अधिनियम व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0प्रभुनाथ यादव थाना पहाड़ी
2. आरक्षी नरेन्द्र
3. आरक्षी पंकज

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट