परिषद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना की निष्पक्ष जांच हेतु दिया गया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर प्रधानमंत्री आवास योजना की निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन दिया गया परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी से मिलकर यह मांग की जिन अधिकारियों ने आवास आवंटित किए वही अधिकारी जांच समिति के अध्यक्ष हैं।

साथ ही यह भी बताया जांच कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध जो आरोप लगाकर कार्यवाही की गई है, यह उत्पीड़न शोषण का प्रतीक है। कर्मचारियों के विरुद्ध जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को दी गई है कर्मचारियों का पक्ष तक नहीं सुना गया।राजा अवस्थी ने इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार से भी बात की है। जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध की जा रही एकपक्षीय कार्यवाही को रोकने एवं पुनः एक निष्पक्ष जांच समिति के गठन की मांग की है। जिलाधिकारी ने परिषद की मांग पर आश्वस्त किया है कि किसी भी निर्दोष कर्मचारी के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी एवं निष्पक्ष जांच कमेटी से जांच कराई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में परिषद के संघर्ष समिति चेयरमैन ए एन द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के विनोद दीक्षित, सुरेश चंद्र यादव, संतोष तिवारी, प्रत्यूष द्विवेदी ,अटल बिहारी पाल, हरीश श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर