राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र समेत कई स्थानों पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आमजन को गुलाल लगाकर शुभकामनाये दी गई!पूर्व जिला प्रमुख भरतलाल बाठला,वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंघवी,सरपंच अशोक दुदानी,पूर्व सरपंच मुरली मीना,अर्जुन सोनी, डॉ.पुरुषोत्तम मीना,योगाचार्य जगदीश शर्मा,शिवनारायण नामदेव गिरिराज मीना,सत्तू मीना, नरेंद्र चक्रधारी सहित ने इस पहल की तारीफ की है!इस अवसर पर अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने होली पर आधारित स्वरचित दोहा सुनाया होली कहे हिल मिल रहे,तजे मान अभिमान!गले लगाए गरीब को बढ़े सभी का सम्मान!जिसे सुनकर सभी ने दिल से तारीफ की ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.