विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 09 जनवरी 2020 (सू0वि)- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद फिरोज ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओपी त्रिपाठी के आदेशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बदलापुर में राइट टू बर्थ एंड एजुकेशन ऑफ द गर्ल चाइल्ड के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद फिरोज द्वारा बताया गया कि भारत में लड़कियों के साथ भेदभाव युगों से चला आ रहा है आज भी भारतीय समाज के कई वर्ग ऐसे हैं जहां बालिकाओ को एक बोझ के रूप में माना जाता है। यह बेहद शर्म की बात है कि अभी भी कन्या भ्रुण हत्या के मामले सामने आते हैं 2011 की जनगणना के आंकड़े के अनुसार भारत में 1000 लड़कों के लिए सिर्फ 918 लड़कियां हैं। महिलाओं को एक सकारात्मक आत्म छवि बनाने और उनके आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने में मदद करना और उनको गंभीर रूप से सोचने की क्षमता और विकसित करने में सक्षम बनाना बहुत ही जरूरी है। शिक्षा की प्रक्रिया को जीवन में जल्दी शुरू करना होगा। अधिक से अधिक बालिकाओं को स्कूल भेजने की आवश्यकता है। शिक्षित लड़कियां जीवन में सही निर्णय लेने में सक्षम होती हैं। भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करना महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं की गुणवत्ता में सुधार और उनकी मदद करना है।
इस अवसर पर तहसीलदार बदलापुर अजय कुमार पांडेय, एसओ बदलापुर लालजीत, पैनल लॉयर देवेंद्र यादव, डाटा ऑपरेटर सुनील कुमार मौर्य, पीएलबी सुनील गौतम, विद्यालय के वार्डन राधा, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।


रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर