ब्लॉक स्तर पर छात्राओं को किया सम्मानित

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  बारा छिपाबड़ोद पंचायत समिति सभागार में बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से ब्लॉक स्तरीय किशोरी शैक्षिक उत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । ब्लॉक बालिका शिक्षा प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देशानुसार समस्त पीईईओ स्तर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया गया। जिसमें तीन जोन थे। प्रथम जोन हिंदी एवं अंग्रेजी से संबंधित, द्वितीय जोन गणित- विज्ञान से संबंधित एवं तृतीय जोन सामाजिक विज्ञान समसामयिक परिप्रेक्ष्य एवं स्वास्थ्य से संबंधित था । प्रतियोगिता प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा दोनों स्तर पर आयोजित हुई । आयोजन के बाद में इसकी ऑनलाइन वीडियो क्लिप ब्लॉक स्तर पर भेजी गई । ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक जोन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव द्वारा सम्मानित किया गया । प्रारंभिक शिक्षा में जोन प्रथम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरड़ावदा की छात्रा संजना मीणा प्रथम, सलोनी मीणा द्वितीय, सोनिया मीणा तृतीय, जोन द्वितीय में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धामनिया की छात्रा विनोष लोधा प्रथम, शिवानी मीणा द्वितीय, प्रतिज्ञा मीणा तृतीय एवं जोन तृतीय में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छीपाबड़ौद (द्वितीय) की छात्रा नीलम प्रथम, मनीषा द्वितीय एवं रेणु तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर जोन प्रथम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना की छात्रा खुशी नागर प्रथम, आरती कुमावत द्वितीय एवं शिवानी चक्रधारी तृतीय स्थान पर रही ।जोन द्वितीय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरीजोध की छात्रा ममता गुर्जर प्रथम, साधना मालव द्वितीय, शीतल मालव तृतीय स्थान पर रही । जोन तृतीय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद खालसा की छात्रा रचना मालव प्रथम, ज्योति योगी द्वितीय, माया लोधा तृतीय स्थान पर रही। इन बालिकाओं को प्रथम स्थान पर 500 रूपये, द्वितीय स्थान पर 300 रूपये एवं तृतीय स्थान पर 200 रूपये की राशि के चेक पुरस्कार के रूप में दिए गए । दोनों वर्गों में कुल 18 बालिकाओं को 500,300 एवं 200 की राशि के चेक दिए गए । बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शंकरलाल नागर व्याख्याता की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाडा संदर्भ व्यक्ति रतन सोनी, व्याख्याता शंकर लाल नागर, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नागर, नंदकिशोर धनकर व्याख्याता भीमराज मीणा कमलेश गुर्जर, गुलाबचंद मीणा, मनोहर सुमन सहित सभी पंचायतों के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद