उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पहाड़ी चित्रकूट त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर हो रही वसूली की खबर चलाना स्थानीय पत्रकार को महंगा पड़ गया। दबंग एवं गुंडा किस्म के लिपिक तनवीर कुरेशी ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर घर में मारपीट करते हुए गाली गलौज लूटपाट के घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी को दी गई परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत पहाड़ी में उर्दू अनुवादक कनिष्ठ लिपिक तनवीर उल हक कुरैशी दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर पांच 500 की रुपए की वसूली कर रहे थे। ब्लॉक जरूरी काम से गया था हो हल्ला सुनकर मौके पर वीडियो बनाने लगा तथा घर आकर उच्च अधिकारियों को बताते हुए सोशल मीडिया में खबर डाल दिया। खबर से बौखलाए दबंग एवं गुंडा किस्म के तनवीर उल हक कुरैशी दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर अपाचे बाइक से शाम 5:30 बजे पत्रकार बंशी लाल के घर पहुंच गए।कहा कि तुम मेरा मेरे आदमियों का ब्लॉक में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में चलाने की हिम्मत कैसे पड़ गई।गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा बीच-बचाव करने आई पत्नी के साथ भी छीना झपटी कर गाली गलौज करते हुए मंगलसूत्र छीन लिया तथा तनवीर उल हक कुरैशी के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने अपनी जेब में मंगलसूत्र रखते हुए तनवीर उल हक कुरैशी ने कहा अगर कहीं पर मेरी शिकवा शिकायत किया तो तुम्हें तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा। मैं सरकारी कर्मचारी हूं मेरी औकात तुम्हें नहीं मालूम।मैं जल्द ही तुम्हें ठिकाने लगाने के लिए षड्यंत्र रच कर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा। पत्रकार एवं परिवार दबंग एवं गुंडा किस्म के लिपिक तनवीर उल हक कुरैशी के तांडव से डरा सहमा हुआ है। 31मार्च को शाम को घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दी गई परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित पत्रकार ने कहा कि अगर दबंग गुंडा किस्म के तनवीर उल हक कुरेशी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती तो किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना करा सकता है।अगर किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना पीड़ित एवं परिवार के साथ होती है तो इसके जिम्मेदार कनिष्ठ लिपिक उर्दू अनुवादक तनवीर उल हक कुरैशी होंगे। तथा कहा कि न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगाएंगे एवं कार्यवाही की मांग करेंगे।घटना की जानकारी खंड विकास अधिकारी पहाड़ी को दी गई परंतु नजरअंदाज किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.