मंगलाराय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता वाराणसी जौनपुर पुलिस की कुश्ती टीम के पहलवानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

दिनांक-11/12/13.10.2019 को आयोजित मंगलाराय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता कछवा वाराणसी में जौनपुर पुलिस की कुश्ती टीम के पहलवानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करते हुए 125 किग्रा भार में आरक्षी अजीत दूबे (भारत केशरी) द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया व 79 किग्रा भार में आरक्षी बलवन्त यादव द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया एवं उ0नि0 प्रमोद यादव (उ0प्र0 केशरी) द्वारा दिनांक-13/14.10.2019 को थाना बक्सा क्षेत्र अन्तर्गत बसालतपुर जौनपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। आज पुलिस लाइन्स सभागार जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उक्त सभी पहलवानों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर