उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वामी जितेंद्रानंद जी की 21वीं पुण्यतिथि मनाने हेतु स्वामी जी के जेष्ठ पुत्र श्री अरुण बख्शी जी के द्वारा अनाज एवं घड़ी वितरण एवं भंडारे का आयोजन दिनांक 2510 19 को सुनिश्चित किया गया है यह बात दिल्ली से आए हुए श्री अरुण बख्शी जी के द्वारा आज दिनांक 23 1019 सीता प्रसादम गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बताई गई ज्ञात हो कि स्वामी जी सन 1992 में गंगा भ्रमण के दौरान सीतामढ़ी में पधारे थे उन्हीं के अथक प्रयास के द्वारा मां सीता का एवं हनुमान जी की भव्य प्रतिमा सीतामढ़ी में स्थापित हुई जिससे भदोही जनपद संसार के नक्शे में उभरा इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों के बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए आधुनिक एवं रोजगार उपयोगी शिक्षा के लिए पंडित सत्यनारायण प्रकाश पुंज के द्वारा दयावंती पुंज मॉडल स्कूल की स्थापना कराई जिससे जो शिक्षा बड़े शहरों में जाकर बच्चे प्राप्त करते थे वह शिक्षा बड़े सुलभता से आज सीतामढ़ी में उपलब्ध है इस प्रकार उनके अविस्मरणीय कार्यों को क्षेत्रवासियों के द्वारा हमेशा सराहा जाता रहेगा और उनके जेष्ठ पुत्र श्री अरुण बख्शी के कर कमलो द्वारा प्रतिवर्ष पूज्य स्वामी जी की श्रद्धांजलि दी जाती रही है
रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.