उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली। जनपद में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रतिदिन जिला अस्पताल से लेकर लालगंज के एल 2 तक बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन इन मरीजों को लेकर पूरी तरह से बेपरवाह बना हुआ है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के इलाज को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिल रही है।
यहां न तो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और ना ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था ही हो पा रही है। गुरुवार को ही ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद मरीजों के परिजन बिना लाश की सील पैकिंग कराएं खुद उठाकर अपने घर ले कर चले गए।
उन्हें रोकने टोकने और समझाने वाला कोई नहीं था। देख कर ऐसा लग रहा था कि जिला अस्पताल के लोग मरीजों से अपने दिमाग का बोझ हल्का कर रहे हैं। आपको बता दें कि रायबरेली में सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यहां मरीजों की जांच जिला अस्पताल में होती है और कोरोना के इलाज की व्यवस्था वहां से 35 किलोमीटर दूर लालगंज के रेल कोच कारखाने में की गई है।
यही वजह है कि वायरस की पुष्टि होने के बाद मरीजों के लालगंज पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में मौत हो रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही जिले में कंप्लीट लॉकडाउन ना लगा तो महामारी इस स्तर तक फैल सकती है की लाशों की गिनती कर पाना मुश्किल हो जाएगा।
रिपोर्टर श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.