कुछ लोग खाद्य वस्तुओं की कर रहे हैं कालाबाजारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजिस्टर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने मथुरा के जिलाधिकारी को उनके व्हाट्सएप पर शिकायत की है कुछ व्यापारी वैश्विक महामारी के इस दौर में जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा इस समय देश के सामने जो परिस्थिति खड़ी हुई है उससे सभी लोग वाकिफ है लेकिन दूसरी तरफ ऐसे कुछ लोग अपने कुछ फायदे के लिए इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं जिन्होंने अपने यहां अनाप-शनाप स्टॉक के साथ मूल्य से अधिक वस्तुओं के दाम वसूल कर रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और समाज को संदेश मिल सके । ऐसी वैश्विक महामारी के अंदर सब लोग एक साथ मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लड़ते हुए देशवासियों के साथ एक साथ खड़े हैं । फोटो परिचय : ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के सबसे बड़े दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा