जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पशुधन विकास समिति की बैठक हुई सम्पन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पशुधन विकास समिति की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पशु विभाग में जो भी योजनाएं संचालित हैं उसका एक विवरण तैयार करके समिति के समक्ष रखें और पशुधन विकास समिति का नोडल उपायुक्त एनआरएलएम. को बनाया जाए वह समीक्षा करके अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि जो भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाएं चल रही है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन धरातल पर होना चाहिए यह जनपद नीति आयोग में चयनित है यहां पर बहुत कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपर जिला अधिकारी से संपर्क करके चारागाह की जमीन को चिन्हित कर लिया जाए और पशु विभाग की योजनाओं की समीक्षा सप्ताहिक बैठक में कराई जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा छोटे पशुपालकों को मदद करने के लिए बकरी, भेड़, सूकर पालन की योजना चलाई गई है इसके अलावा महिला समृद्धि करण योजना भी लागू की गई है जिसमें महिलाओं के समूह को प्रशिक्षण दिया गया है। मुर्गी पालन के लिए एक हजार समूहों को लाभान्वित कराया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों का चयन कैसे किया जाना है जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आजीविका मिशन से तीन सौ समूह लिए गए हैं तथा ग्रामों के माध्यम से भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उसी के आधार पर चयन करके योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गौशाला के संचालन में जो कमियां हैं उन्हें तत्काल पूरा करा लिया जाए तथा भरण-पोषण की पत्रावली लंबित है उनका भुगतान कराया जाए तथा जो पशुओं का टैग किया गया है उसी के आधार पर भुगतान कराएं । जिन पशुओं का टैग नहीं किया गया है उनकी तत्काल टैगिंग करा दिया जाए। टैगिंग पशुओं की गांववार फीडिंग भी कराया जाए बृहद गौशाला के संचालन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाए उपायुक्त आजीविका मिशन से कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाएं और स्थाई गौशाला का संचालन कराए जाए। गौशालाओं पर समूह का बोर्ड भी लगाया जाए यह एक जनपद स्तर पर नई पहल होगी इस पर कार्य कराया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पशुधन सेक्टर एवं कुक्कुट क्षेत्र के समावेशी विकास के दृष्टिगत लघु पशु विकास कुक्कुट विकास चारा एवं चारागाह विकास एवं पशुधन सुरक्षा तथा अन्य संबंधित योजनाओं तथा पशुधन प्रसार पशु प्रजातियों का संरक्षण आदि को एकीत करते हुए नेशनल लाइव स्टक मिशन की स्थापना की गई है इस योजना का लाभ जनपद के पात्र लोगों को सत प्रतिशत दिलाया जाना है इस पर प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि लोगों को लाभ मिल सके योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डक्टर के0 पी0 यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, उपायुक्त एन. आर. एल. एम. राम उदरेज यादव, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट