मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों से आवेदन पत्र अफलाइन प्राप्त हुए हैं उनका तत्काल फीडिंग कराएं तथा जिनमें कमियां हैं तो उसे संबंधित विभाग को तत्काल वापस किया जाए। जो आवेदन पत्र विकास खण्ड स्तर तथा उप जिलाधिकारियों के यहां लंबित उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। जो आवेदन पत्र 2287 रजिस्टर्ड किए गए हैं जिसमें से 1313 फाइनल हुए हैं उन पर तत्काल कार्यवाही कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिन जिन विभागों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं उन पर कार्यवाही क्या की गई है उसका पूरा विवरण सहित उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आप अपनी योजनाओं की समीक्षा अपने स्तर पर करें और अपने कार्यों पर सुधार लाएं यह योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो आप के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है कहा कि जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उसे कमेटी के समक्ष भी रखा जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि 1 अप्रैल 2019 के बाद कितनी बालिकाएं पैदा हुई है उनकी सूचना प्राप्त कर लें उसमें यह देखा जाए कि 2 बच्चे कितने लोगों के पास है ताकि उन्हें इस योजना से लाभान्वित कराया जाए। इसी प्रकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूल वार एक प्रपत्र पर सूचना मांग ले ताकि उन्हें लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर भी सत्यापन कराकर आवेदन पत्र भराए जाएं और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर भी तेजी लाई जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से जनपद की जनसंख्या के अनुसार जनपद पर एक प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है जिस पर कार्यवाही किया जाना है इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग इस योजना पर लगकर कार्य कराएं तभी लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0 के0 गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट