उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संघ परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने पश्चिम बंगाल में राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेन्शन बरकरार रखने वाली ममता बनर्जी का पुनः सत्ता में आना इस बात का प्रमाण है कि कर्मचारियों ने अपना पूरा समर्थन दिया। उत्तर प्रदेश सरकार को भी समय रहते कर्मचारियों-शिक्षकों के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेन्शन को पुनः बहाल कर देना चाहिए जिससे सरकारी कर्मचारियों के जीवन प्रत्याशा में वृद्धि हो सके।परिषद के अध्यक्ष श्री अवस्थी ने बताया कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं का अनदेखी कर रही है जबकि कोरोना संक्रमण में कर्मचारियों-शिक्षकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना निरंतर सेवाएं प्रदान की है और इस पंचायत चुनाव में लगाए गए कार्मिकों को कोविड -19 संक्रमण का शिकार भी होना पड़ा है जिसमें कर्मचारियों, शिक्षकों व उनके परिवार ने सैकड़ों की संख्या में जान गवाँई है।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए लाई गई कैशलेश इलाज की व्यवस्था जो पहले ही कर देनी चाहिए थी, आज तक न करने से कर्मचारियों शिक्षकों में जिस तरह इलाज कराने में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही है, वो शायद न होती। पुरानी पेन्शन बहाली कर्मचारियों की प्रमुख माँग हैं, जिसे सरकार तत्काल बहाल करे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.