आदर्श विद्या मंदिर परिवार ने किया हनुमान चालीसा का जाप

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड परिवार ने किया हनुमान चालीसा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड छीपाबडौद के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि साधु संतों के आह्वान पर एवं कुटुबं प्रबोधन जयपुर के आग्रह पर आदर्श विद्या मंदिर के 300 परिवारों ने सांय 7:00 बजे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ अपने अपने घरों पर हनुमान जी की पूजा के साथ किया, *नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरन्तर हनुमत बीरा* और देश को कोरोना मुक्त करने की प्रतिज्ञा हनुमान जी से की बडे पैमाने पर समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में में बढ चढकर हिस्सा लिया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद