अभियुक्त नासिर मिर्जा पुत्र सोलत हुसैन की 22 लाख 51 हजार 733 रुपए की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शेरकोट प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी महोदय बिजनौर के आदेश अनुसार वाद संख्या, डी,

20 21 13 16 0 0 0 13 27 _ धारा 14 ( 1 ) गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त नासिर मिर्जा पुत्र सौलत हुसैन निवासी मोहल्ला कोटरा कस्बा थाना शेरकोट जिला बिजनौर की कीमत लगभग 22 लाख 51 हजार ₹733 की संपत्ति को मुकदमा संख्या – 311 / 20 धारा 2 /3 गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के लिए श्रीमान तहसीलदार धामपुर महोदय को प्रशासक नियुक्त किया गया।
अभियुक्त दोबारा लगभग पिछले 05-06 वर्षों से निरन्तर भिन्न- 2 अपराध कारित कर अवैध रूप से धन अर्जित कर संपत्ति खरीदी जा रही थी जिससे आज दिनांक 11 मई को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनित कुमार , महोदय व श्रीमान उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह धामपुर, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ सुनीता दाहिया , तहसील धामपुर थाना अध्यक्ष शेरकोट महोदय की उपस्थिति में अभियुक्त की संपत्ति का चिन्हांकन कर उसको सहकारी कब्जे में लिया गया।
जिसका विक्रय कर राज्य कोर्स में दाखिल किया जाएगा।
वे अभियुक्तों को दिनांक 21, 05 ,2021, अपना पक्ष श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के पक्ष में रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध शेरकोट थाना हाजा पर पूर्व में मुकदमा पंजीकृत हैं।

रिपोर्टर ब्यूरो चीफ त्रिलोक सिंह बिजनौर