उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट के निर्देशन में सीएफओ यतीन्द्रनाथ उमराव के मार्गदर्शन में अग्निशमन टीमों द्वारा दिनाँक-12.05.2021 को 1. रेलवे स्टेशन चित्रकूटधाम कर्वी के सम्पूर्ण परिसर में एवं कार्यालयों में 2.बस स्टैण्ड कर्वी के सम्पूर्ण परिसर एवं कार्यालय में आसपास की बाजार में 3. पुरानी कोतवाली से ट्राफिक चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ 4. ट्राफिक चौराहे से कोतवाली कर्वी होते हुए धतुरहा चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ 5.धतुरहा चौराहे से रेलवे स्टेशन रोड होते हुए शम्भू पेट्रोल पंप तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ 6.पटेल तिराहे से सी आई सी रोड होते हुए एल आई सी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ 7. एल आई सी तिराहे से धूुस के मैदान तक सड़क के दोनों तरफ सेनेटाइज किया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.