सफाई अभियान का दूसरा दिन, सफाई कर्मियों ने नालियों की सफाई की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट, कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और इस महामारी को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी कर्वी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी रामप्रकाश द्वारा शहरी क्षेत्र की साफ सफाई का अभियान तेजी से शुरू करा दिया है, इसी क्रम में सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के निर्देशन में सफाई नायक सुनील कुमार महफूज अली आमिर खान के नेतृत्व में सफाई कर्मियों का दल एसडीएम कॉलोनी काली देवी मंदिर के आसपास नाली में भरा कचरा को निकाला ,जाम नाली का पानी आगे बढ़ाया और कूड़ा करकट एकत्र कर कूड़ा गाड़ी में भरकर निस्तारित कराया, सफाई कर्मी हरि शंकर राजा भाई वाहन चालक पिंटू राजेश गोपाली छोटेलाल राकेश राजकुमार रमेश लाखन सिंह समीर बुध विलास ने पूर्ण मनोयोग से सफाई कार्य में योगदान दिया, सफाई कार्य को संपन्न कराने में मोहल्ले के शंकर यादव कमलेश पांडे फिरोज खान का भी सराहनीय योगदान रहा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट