समाजसेवी उमेश मिश्रा की तरफ से समस्त प्रदेश वासियों को परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

समाजसेवी उमेश मिश्रा के तरफ से प्रदेश वासियों जौनपुर वासियों को परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान परशुराम की कृपा बनी और कोरोना महामारी जल्द ही खत्म हों।

ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय,

धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्।।🚩

 

पराक्रम के कारक एवं सत्य के धारक तथा शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता, भगवान विष्णु के छठे अवतार, अष्टचिरंजीवी, भगवान “परशुराम के जन्मोत्सव” की सभी सनातनियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

उनका जीवन सदियों से हमे अन्याय के विरुद्ध दृढ़ रहने और संघर्ष करके विजय प्राप्त करने को प्रेरित करता है।

भगवान परशुराम आपकी रक्षा करें

भगवान श्री हरि विष्णु जी से प्रार्थना है कि सभी देशवासियों के रोग शोक दूर कर आयु यश में वृद्धि करें

संपादक अभिषेक शुक्ला