मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर,कोविड अस्पताल खोह का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, ग्राम पंचायत बांधी ब्लाक रामनगर एवं कोविड हस्पताल खोह का निरीक्षण किया। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां पर 30 बेड़ थे उसको बढ़ाकर 50बेड करने का आदेश दिया तथा ऑक्सीजन युक्त किए जाने के भी निर्देश दिए वर्तमान खोह में 20 बेड भरे हुए है तथा खोह अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के निर्देश भी दिए। अस्पताल में कोविड टेस्टिंग टीम द्वारा अवगत कराया गया कि आज की तारीख में 27 लोगों का आर0टी0पी0सी0आर0 किया गया जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया रामनगर हॉस्पिटल में एक बैठक हुई जिसमें खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि न्याय पंचायत में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास गाड़ी है या नहीं है तो उन गाड़ियों पर कार्यालय बजट या अन्य बजट से लाउडस्पीकर लगाया जाए। निगरानी समितियों को रोज बैठक किया जाए आशा एवं नवनिर्वाचित प्रधान लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाए आशा के पास पल्स ऑक्सीमीटर इंफ्रारेड थर्मोमीटर तथा कम से कम पांच पैकेट दवा होनी चाहिए जिसमें 10 दिन की दवा होती है तथा उन्होंने साफ सफाई व खानपान पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया इस अवसर पर चित्रकूट जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव, मऊ उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी डॉ शैलेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राम नगर आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट