आयुक्त ने ग्राम पंचायत रोली कल्याणपुर में कोविड-19 मीटिंग कर कर्मचारियों को दिए आदेश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत रौली कल्याणपुर तहसील कर्वी चित्रकूट में कोविड-19 की मीटिंग करते हुए कर्मचारियों को आदेश दिया कि वैक्सीनेशन तेजी से कराई जाए तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट गांव गांव मे जाकर यह निरीक्षण करें कि दवा सही ढंग से वितरित हो रही है या नहीं तथा प्रत्येक व्यक्ति से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले तथा आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से गांव-गांव में जाकर के वैक्सीनेशन कराया जाए तथा सैनेटाइजर भी होता रहे। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कर्वी राम प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट