उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चौकी सरैंया पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी की 09 अदद मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 संदीप कुमार पटेल प्रभारी चौकी सरैया तथा उनकी टीम द्वारा अन्तर्रजनपदीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 04 सदस्यों को चोरी की 09 अदद मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया 16 मई को प्रभारी चौकी सरैया तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हनुआ मोड़ के पास से मोटरसाइकिल नं0 UP96 D 9859 आई स्मार्ट स्प्लेण्डर रंग लाल सिल्वर के साथ अभियुक्त चालक चंदन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी दसईपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर एवं बालकृष्ण उर्फ नाम पुत्र वंशीधर निवासी रामपुर तरौहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट तथा मोटरसाइकिल नं0 UP63 J 7678 प्लेटिना बजाज रंग लाल के साथ वाहन चालक अभियुक्त अजय कुमार रैदास पुत्र रामकिशोर निवासी दसईपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर एवं अभियुक्त बब्बू लोध पुत्र बलराम निवासी अमरहा पुरवा मजरा हनुआ थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों से पूछताछ की गयी व गाड़ियों के कागजात तलब किया गया तो न दिखा सके एवं बताया कि उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिल हम चारों लोग मिलकर चुराते है । मोटरसाइकिल नं0 UP96 D 9859 आई स्मार्ट स्प्लेण्डर रंग लाल सिल्वर को लूप लाइन चौराहा राजापुर से 04 दिन पूर्व चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट बदल दिये है । गाड़ी का असली नम्बर UP96 D 9359 पाया गया । दूसरी गाड़ी प्लेटिना के बारे में चारों लोग बताए कि इस गाड़ी को कमासिन जनपद बांदा से 06 दिन पहले हम लोग चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट हम लोगों ने बदल दिया है, जिसका असली नम्बर UP96 R 1715 है । वाहन चोरी के सम्बन्ध में चारों उपरोक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो इन लोगों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह हैं हम लोगों का काम मोटरसाइकिल चोरी कर उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर इंजन नं0, चेचिस नं0 मिटाकर धन अर्जित करना है । पुनःमौके पर पूछताछ की गयी तो सभी ने बताया कि साहब हम लोगों के पास अभी चोरी की 07 और मोटरसाइकिल बैरहाई अमरहा पुरवा मजरा हनुआ से सटे जंगल के किनारे खखरी की आड़ में छिपाकर रखे है जहां कोई भी आता जाता नही है । आगे पीछे काफी झाड़-झंझाड़ है जिसको आपके साथ चलकर बरामद करा सकते है । सभी मोटरसाइकिल जनपद बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट से चोरी करके ले आकर बेचने के लिए इकट्ठा किये है । सभी मोटरसाइकिलों को बड़े वाहन में लादकर बेचने हेतु बाहर ले जाने के लिए किराये पर बड़ा वाहन लेने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया । अन्य मोटरसाइकिलों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों के साथ बताए स्थान पर पहुंचे तो सभी अभियुक्तगणों मे आगे चलकर जंगल के किनारे खखड़ी के आड़ में रखी हुई 07 मोटरसाइकिल दिखाकर बताया कि यही वह मोटरसाइकिलें है जिसको हम लोग चुराकर यहां छिपाकर रखे है । सभी मोटरसाइकिलों को पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लिया गया । जिनका विवरण 1. हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर (2) हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो रंग काला बिना नम्बर जिसको खागा से चुराया था (3) हीरो स्प्लेण्डर आई स्मार्ट रंग काला सिलवर बिना नम्बर मोटरसाइकिल को खागा से चोरी किये थे (4) हीरो पैशन प्रो नं0 UP96 F 1755 रंग काला जिसको खागा से चोरी किये है जिसका असली नम्बर UP71 AF 1025 पाया गया (5) हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग काला बिना नम्बर खखरेरू फतेहपुर से चुराया था (6) टी0वी0एस0 स्पोर्ट रंग काला नं0 UP71 AA 7304 जिसको खागा फतेहपुर से चुराया था (7) हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग लाल नं0 UP71 K 9703 महेवा घाट कौशाम्बी से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट बदल दिया था असली नं0 UP73 J 1090 पाया गया । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 51/2021 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भादिव0 पंजीकृत किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.