कमिश्नर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी चित्रकूट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी मे आयुक्त,नोडल चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की स्थिति का जायजा लिया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम किशोर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जाए तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को प्रेरित करें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व्यक्तियों का वैक्सीन लगवाएं हैं कोरोना काल के दौरान बुजुर्गों के मृत्यु दर में कमी आई है। वैक्सीन लगाने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। नोडल/ कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने कोविड जांच हेतु पंचायत ट्रेसिंग के माध्यम से जिन गांव में कोरोना वायरस के मरीज अधिक मिल रहे हैं उन गांव की आस पास अधिक से अधिक कोरोना टेस्टिंग करवाएं। जिससे कोरोनावायरस फैलने से बचाया जा सके।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई आदि का गहनता से निरीक्षण किया।इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम किशोर सिंह, खंड विकास अधिकारी पहाडी विपिन कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा थाना पहाड़ी, डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ राजेश मौर्य,डॉक्टर सुधीर सिंह बीपीएम राधेकृष्ण एनम शिवलता त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट