कर्मचारियों व शिक्षकों को परिवार सहित उनके कार्यालयों में वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था जिला प्रशासन कराए-राजा भरत अवस्थी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी को ईमेल करते हुए सभी विभागों के कर्मचारियों, विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वैक्सीनेशन कार्यालयों में उनके परिवार सहित कराने की मांग की है।कोरोना संक्रमण में जिस तरह से सरकारी कार्मिकों व शिक्षकों ने अपनी जान गवाँई है और निरंतर संक्रमण से जूझ रहे हैं, को देखते हुए परिषद अध्यक्ष श्री अवस्थी ने जिलाधिकारी से कार्यालय वार वैक्सीनेशन समय रहते कराने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि कार्यालयों में रोस्टर व्यवस्था के तहत 33प्रतिशत से अधिक कर्मचारी किसी भी स्थिति में न बुलाए जाए। कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी,राशन वितरण ड्यूटी,कोविड ड्यूटी में पूरी तन्मयता से एक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया है,परिषद ने जिलाधिकारी से यह भी माँग की है कि लगातार कोविड अस्पताल ड्यूटी कर रहे कार्मिकों को विश्राम दिया जाए,जिससे वे सभी संक्रमण से बचाव कर सके।परिषद ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह माँग पहले भी की थी लेकिन कार्यालय स्तर पर वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराई गई जिससे कर्मचारियों व शिक्षकों में असंतोष व्याप्त किया है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर