सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमण से मात्र 3 शिक्षकों की मृत्यु की बात कहे जाने पर प्रदेश महामंत्री ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय पांडे ने प्रदेश के सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशको,उप शिक्षा निदेशकों एवं जिला विधालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर अपनी ड्यूटी के दौरान करोना संक्रमण से जान गंवाने वाले शिक्षा अधिकारियों राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के मृत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बिंदुवार जानकारी मांगी गई है।माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1621 से अधिक शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं राज्य कर्मचारियों का निधन हुआ है किन्तु सरकार द्वारा केवल 3 शिक्षकों की मौत की बात कहा जाना अत्यंत निराशाजनक व शर्मनाक है उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई गई 1621 शिक्षकों, कर्मचारियों एवं राज्य कर्मचारियों की सूची के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग नियमों में यथोचित नियमों में संशोधन कराते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप एक करोड मुआवजा एवं उनके आश्रितों को मृतक आश्रित नियमावली अंतर्गत पूर्व से प्रख्यापित मृतक आश्रित को सेवायोजित किए जाने की व्यवस्था व नियमावली के अनुसार जल्द से जल्द से सेवायोजित कर उनके सभी देयकों का भुगतान कराकर पीड़ित परिजनों को राहत दिलाई जाय। अन्यथा की स्थिति में शिक्षकों एवं राज्य कर्मचारियों को न्याय दिलाने हेतु संगठनों को संघर्ष हेतु बाध्य होना पड़ सकता है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर