पीआरवी टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर कुंए में गिरे व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) यूपी 112 जनपद चित्रकूट जनपद चित्रकूट पीआरवी 2030 थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत दिनाँक 20/05/2021 को समय 17:49 बजे इवेंट संख्या 8838 द्वारा घटनास्थल खंडों बाबा शहीद बाबा के पीछे थाना कोतवाली कर्वी से कॉलर राहुल पुत्र राजू द्वारा अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति कुए में कूद गये है अभी कुए के अंदर है ।

कृत कार्यवाही इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर पीआरवी कर्मियों को जानकारी हुई कि एक व्यक्ति कुएं में गिर गया है। पीआरवी कर्मियों ने गांव वालों की मदद से रस्सी डालकर कुए से सकुशल बाहर निकाला गया । पीरआरवी टीम ने व्यक्ति को समझा-बुझाकर ऐसा कृत्य दोबारा न करने की हिदायत देते हुए सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया । सभी लोगो ने पीआरवी कर्मियों की भूरी भूरी प्रसंसा और सराहना की।
*पीआरवी स्टाफः-*
कमांडर – मुख्य आरक्षी मनीष कुमार द्विवेदी
पायलट – आरक्षी अब्दुल शाहजहां

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट