प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत राज्य मंत्री ने किया निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत चकौध के उचित दर विक्रेता श्याम सुंदर के यहां पहुंचकर अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया।

राज्यमंत्री ग्राम वासियों से कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को माह मई और जून के लिए 5 किलो प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया है जिसका आप लोग 31 मई 2021 तक प्रत्येक दशा में उठान कर ले ताकि आपको कोई कार्य न मिलने के कारण भोजन की समस्या न हो, कहां की आज ग्राम पंचायत चकौध में खाद्यान्न का वितरण कराया गया तथा स्टाक भी चेक किया गया, कहां की कोरोना काल में अगर किसी को कोई कार्य नहीं मिलता है तो उन्हें भोजन का संकट ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री ने यह व्यवस्था लागू की है जिसमें संकट का निवारण होगा और आम आदमी को राहत मिलेगी इसके साथ ही साथ अगले माह से मुख्यमंत्री जी ने भी तीन माह के लिए अलग से निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है जिसका भी आप लोगों को लाभ मिलेगा उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह मई का निःशुल्क खाद्यान्न 31 मई 2021 तक प्रत्येक दशा में उठा ले नहीं तो माह मई का निःशुल्क खाद्यान्न माह जून में नहीं मिलेगा जून माह में मात्र जून माह का ही निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा, उन्होंने ग्राम वासियों से यह भी कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा खांसी, सर्दी, बुखार, जुकाम के लक्षण पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा प्राप्त करे
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव, पूर्ति निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह सहित संबंधित अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री आलोक पांडे, जानकी शरण तिवारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट