सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर की साफ-सफाई देखकर भड़के – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर का निरीक्षण किया जिसमें शैया एवं मातृ शिशु चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया तथा वहां दिव्यांग शौचालय, महिला शौचालय , वाशबेसिन टूटा फूटा पाए जाने एवं नल का पानी लगातार बह रहा था तथा उसमें टोटी नहीं थी इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 10 में प्रवेश किया जहां पर सफाई नहीं थी उसके उपरांत लिफ्ट को देखा तथा लिफ्ट बंद पड़ी थी उन्होंने पाया कि वहां पर पोस्टर आदि रखे गए थे जो क्षत-विक्षत था। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि लिफ्ट को चालू कराया जाए तथा यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था की जाए इसके उपरांत इमरजेंसी गए। इमरजेंसी में भी साफ सफाई नहीं मिली तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए कि यहां पर फर्स तथा टायल टूटे हुए हैं इनकी मरम्मत कराई जाए तथा यहां पर जो खराब एंबुलेंस है इनको हटवाया जाए और उन्होंने स्टोर रूम, टीकाकरण स्थल तथा फार्मेसी आदि का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई पुताई किया जाए तथा जो टूटा फूटा है उसकी मरम्मत किया जाए यहां पर गमले तथा फुलवारी लगाई जाए ताकि जिससे हरा भरा दिखे। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर के प्रभारी दीपांशु प्रताप सिंह, अनिल सिंह फार्मासिस्ट, मनोज कुमार सिंह फरमासिस्ट, डॉक्टर दीपक यादव तथा जे ई अमित कनौजिया आदि उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट